हनुमान चालीसा का सिद्ध प्रयोग पूजन विधि के साथ
हम सभी गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित हनुमान चालीसा की शक्ति और चमत्कार जानते है और आवशयकता अनुसार इसका प्रयोग करते है.
आज हम आपको हनुमान चालीसा का 1 सिद्ध प्रयोग (Hanuman Chalisa ke Sidh Prayog) बता रहे है जिसको करने से आपकी सभी मनोकामना भगवन हनुमान पूरी करते है.
इस हनुमान चालीसा के सिद्ध प्रयोग को किसी भी मंगलवार या शनिवार को ही चालू करे और लगातार ७ मंगलवार या शनिवार करे
Hanuman Chalisa ke Sidh Prayog Samagri
प्रयोग सामग्री
- पीपल के 11 पत्ते
- 11 लाल गुलाब
- लाल चन्दन
- 1 नारियल
- 2 लौंग
- मिटटी का दिया
- सरसो का तेल
- बनारसी पान का बीड़ा
- 375 ग्राम मीठी बूंदी
………………………
Hanuman Chalisa ke Sidh Prayog Vidhi
प्रयोग विधि
- मिटटी के दिए मै सरसो का तेल डाल कर उसमे २ लौंग डाल कर प्रज्वलित कर ले
- 375 ग्राम मीठी बूंदी मिटटी के प्याले मैं डाल कर हनुमानजी को भोग लगा दे
- बनारसी पान का बीड़ा हनुमानजी को अर्पित कर दे
- नारियल पर लाल चन्दन से स्वस्तिक का चिन्ह बनाकर हनुमानजी को अर्पित कर दे
- पीपल के 11 पत्ते लेकर साफ जल से धो लें। इन पत्तों पर लाल चंदन से प्रभु श्रीराम का नाम लिखें।
- इसके बाद ११ बार हनुमान चालीसा का पाठ करे
- हर हनुमान चालीसा के पाठ की समापती के बाद १ गुलाब का फूल और १ पीपल का पत्ता हनुमानजी को चढ़ा दे
- अंत मै लौंग वाले दिए से हनुमानजी की आरती करे
……………………………………..
जय श्री राम
जय हनुमान
Hope this Hanuman Chalisa ke Sidh Prayog will solve all your problems.
Please see our site for more Hanuman Chalisa ke Sidh Prayog, Fayde, Totke aur Upay in Hindi.
Comments
Post a Comment