Shree Shiva-Parvati Stuti | Shiv Mool Mantra | कर्पूरगौरं करुणावतारं
कर्पूरगौरं करुणावतारं
संसारसारम् भुजगेन्द्रहारम् ।
सदावसन्तं हृदयारविन्दे
भवं भवानीसहितं नमामि ॥
Karpoor Gauram Karunnaavataram
Sansaar Saaram Bhujgendra Haaram.
Sadaa Vasantam Hridyaarvrinde
Bhavam Bhavaani Sahitam Namaami.
Meaning of Shiva Mool Mantra:
I Bow to Bhavani as well as to Lord Shiva who is white as camphor,
who is compassion incarnate, who is the essence of the world,
who wears a garland of a large snake and who always
dwells in the lotus-like hearts of his devotees.
कर्पूर के समान गौर वर्ण वाले ।
करुणावतारं- करुणा के जो साक्षात् अवतार हैं ।
संसारसारं- समस्त सृष्टि के जो सार हैं ।
भुजगेंद्रहारम्- इस शब्द का अर्थ है जो सांप को हार के रूप में धारण करते हैं ।
सदा वसतं हृदयाविन्दे भवंभावनी सहितं नमामि- इसका अर्थ है कि जो शिव, पार्वती के साथ सदैव मेरे हृदय में निवास करते हैं, उनको मेरा नमन है ।
अर्थात- जो कर्पूर जैसे गौर वर्ण वाले हैं, करुणा के अवतार हैं, संसार के सार हैं और भुजंगों का हार धारण करते हैं, वे भगवान शिव माता भवानी सहित मेरे ह्रदय में सदैव निवास करें और उन्हें मेरा नमन है ।
Comments
Post a Comment